जोक्स या चुटकुलों का नाम आते ही किसी के भी चेहरे पर हंसी आ जाती है और आना भी चाहिए, क्योंकि चुटकुले हमें हसाने और हमारी सारी टेंशन को दूर करने के लिए ही होते हैं. चुटकुलों पर हंसी आ जाना बिलकुल ही स्वाभाविक सी बात है. हम हर बार की तरह इस बार भी आपके लिए कुछ अलग हटकर जोक्स लेकर आए हैं,जिन्हें आप पढना तो पसंद करेंगे ही साथ ही इनको शेयर किए बिना भी नहीं रह पाएंगे. तो फिर आइये सुरु करते है मजेदार चुटकलों का यह शानदार सफर…
ऐसा हिसाब तो आपने भी कभी नहीं देखा होगा. इसलिए कहते हैं कि पत्नियों से कभी हिसाब नहीं मांगना चाहिए. अगली बार से आपको ऐसा लिखा हुआ मिले तो मतलब समझ जाइएगा.
माना कि हमारी ज़िंदगी में बहुत ग़म है, पर हंसने के मौके भी कहां कम हैं।आजकल के इस दौर में किसी को हंसाना सबसे मुश्किल काम समझा जाता है.
कोयल ने कौए से पूछा..
आपने अभी तक शादी क्यों नही की..
कोए ने जवाब दिया…
बिना शादी के ही जिदंगी में इतनी कांव कांव हैं तो शादी के बाद कितनी होगी.
पठान की बेगम(रोमांटिक होते हुए बोली सुनिए जी..
मुझे एक पप्पी चाहिए,
लो घर में खाने के लाले पड़ हुए हैं, इसे कुत्ता रखने की पड़ी है.
एक पत्रकार ने लालू यादव से पूछा लीलू जी बिहार में गरीब महिलाओं के पास पहनने के लिए कपड़े नहीं हैं आप इसके बारें में क्या कहेंगे.
लालू ने उत्तर दिया…
वैसे करना क्या है बाबू पर पहिले तुम एफ टीवी देखो जाके, कपड़े तो अमीर औरतों के पास भी नहीं हैं.
अध्यापक -छात्र से -बताओ तुम इतिहास पुरूष में सब से ज्यादा किससे नफरत करते हो ?
बच्चा : राजा राम मोहन राय से
अध्यापक – क्यू ??
बच्चा – उसी नें बाल विवाह बंद करवाया था वरना आज हम भी बीवी बच्चे वाले होते
अध्यापक ने गधे के सामने एक बोतल दारु राखी और एक बाल्टी पानी की …. गधा सारा पानी पी गया
अध्यापक ने बच्चों से पूछा तो तुमने क्या सीखा ?
बच्चे : जो दारु नहीं पीता वो गधा है…
हमे पूरा उम्मीद है की आपको आज के हमारे ये मस्त और गुदगुदाने वाले चुटकुले बेहद पसंद आये होंगे. इसी तरह मुस्कुराते रहने के लिए बने रहिये हमारे इस वेब पोर्टल के साथ और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ लाइक और शेयर जरूर कीजिये.
0 Comments